लखनऊ। लखनऊ जिला जूनियर बालिका कबड्डी टीम का चयन दयानंद बालिका इंटर कालेज महानगर लखनऊ में लखनऊ जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया। लखनऊ टीम आगामी 14 से 16 जून तक गाजीपुर में होने वाली 45वीं जूनियर बालिका स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।
इस दौरान द्वारा मिशन शक्ति सेमिनार का आयोजन महानिदेशक अभियोजन यूपी आशुतोष पांडेय के द्वारा किया गाया। इसमें महिला खिलाड़ियों को अवधेश कुमार सिंह (एसपीओ) ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों एवं महिलाओं से जुड़े कानूनों के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान मधुसूदन, जागृति त्रिपाठी, प्रेम सिंह संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय लखनऊ एवं लखनऊ जिला कबड्डी संघ के सचिव सीजी शुक्ला, संयुक्त सचिव आईए सिद्दीक़ी व शराफत अली सहित पूर्व साई कोच बिजेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।
लखनऊ की चयनित जूनियर बालिका कबड्डी टीम
प्रतिभा गौतम (साई सेंटर), आरती निषाद, रूपम, आकांक्षा (दयानंद इंटर कालेज), रूकसार, मोहिनी, कोमल गुप्ता, रूप चौहान (एचसीएल फ़ाउंडेशन), सोनम देवी, सलोनी (नवयुग कन्या महाविद्यालय), श्वेता रावत, शिखा देवी (साई सेंटर)।