- उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव ने दिया इस्तीफा
जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस पार्टी ने रविवार को राज्यसभा के लिए दस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का नाम शामिल नहीं है, जो राजस्थान से एक दावेदार थे।
टिकट न मिलने पर खेड़ा ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा, ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।’ इस बयान से पवन खेड़ा खेड़ा की नाराजगी समझी जा सकती है।
पवन खेड़ा के अलावा अभिनेत्री से राजनेता बनी नगमा भी टिकट न मिलने से नाराज बताई जा रही हैं। उन्होंने पवन खेड़ा से सहमति जताते हुए लिखा, उन्हें भी ऐसा ही लगता है… जैसे ‘इमरान भाई’ (इमरान प्रतापगढ़ी) को महाराष्ट्र से मैदान में उतारा गया है।
उधर इमरान प्रतापगढ़ी का नाम राज्यसभा के लिए आगे बढ़ाते ही कांग्रेस में रार देखने को मिल रही है। इसको लेकर पार्टी के नेताओं ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस महासचिव ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की है। पृथ्वीराज चव्हाण की माने तो उनका लगता है कि इमरान प्रतापगढ़ी के बजाय मुकुल वासनिक को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजा जाना चाहिए।
उधर नगमा ने कहा, “सोनिया गांधी ने साल 2003-04 में उन्हें राज्यसभा में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से वादा किया था, जब मैं उनके कहने पर पार्टी में शामिल हुईं। तब से 18 साल हो गए हैं, उन्हें कोई मौका नहीं मिला। इमरान को राज्यसभा भेजा गया है। मैं पूछती हूं कि क्या मैं कम योग्य हूं।”
राज्यसभा के लिए कांग्रेस के ये हैं 10 उम्मीदवार
10 जून को राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 10 प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें पूर्व मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं।