लखनऊ। कर्नाटक के खिलाफ होने वाले रणजी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश रणजी टीम के अटल इकाना स्टेडियम में लगे दूसरे चरण के कैंप में रविवार को खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए यूपी रणजी टीम अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहती जिसके चलते कानपुर में छह दिवसीय कैंप के बाद अब खिलाड़ियों ने लखनऊ में जमकर अभ्यास शुरू कर दिया।
आज खिलाड़ियों ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास और फील्डिंग के साथ गेंदबाजी की भी जमकर प्रैक्टिस की। टीम का कैंप यहां आगामी 2 जून तक आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के मध्य चार दिवसीय क्वार्टर फाइनल मैच बेंगलुरु में 6 जून से शुरू होगा।
उधर यूपीसीए ने 30 संभावित खिलाडिय़ों के नाम का एलान कर दिया है। ये खिलाड़ी यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे कैम्प का हिस्सा है। यूपीसीए की पूरी कोशिश है कि इस कैम्प में कई उभरते हुए खिलाडिय़ों का शामिल किया गया है। यूपीसीए की कोशिश है कि कर्नाटक के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए यूपी की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरे।
लखनऊ में यूपीसीए सीनियर मेन्स संभावित कैंप की सूची
- 1. समर्थ सिंह
- 2. माधव कौशिक
- 3. आंजनेय सूर्यवंशी
- 4. करण शर्मा
- 5. रिंकू सिंह
- 6. प्रियम गर्ग
- 7. समीर चौधरी
- 8. समीर रिज़विक
- 9. आर्यन जुयाली
- 10. प्रांजल सैनी
- 11. सौरभ कुमार
- 12. शिवम शर्मा
- 13. कृतज्ञ सिंह
- 14. अंकित राजपूत
- 15. कार्तिक त्यागी
- 16. आकिब खान
- 17. राजकुमार यादव
- 18. शिवम माविक
- 19. करण चौधरी
- 20. शानू सैनी
- 21. जैस्मेर धनखड़ी
- 22. आदित्य शर्मा
- 23. आराध्य यादव
- 24. वैभव चौधरी
- 25. कुणाल त्यागी
- 26. अभिषेक गोस्वामी
- 27. विनीत पंवार
- 28. अटल बिहारी राय
- 29. कार्तिकेय जायसवाल
- 30. ध्रुव चंद जुरेल (एक-दो दिन में ज्वाइनिंग)
- 30. यश दयाल (एक या दो दिन में ज्वाइनिंग)
- 31. मोहसिन खान (एक-दो दिन में ज्वाइनिंग)
हालांकि भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव इस कैंप में नहीं दिखेंगे क्योंकि दोनो का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू हो रही टीम के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है।
दूसरी ओर आईपीएल में विभिन्न टीमों में शामिल यूपी के खिलाड़ियों के चलते ये उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच में भी उम्दा प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को जीत दिलाएंगे।