जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. वृन्दावन की कथा वाचिका ने उज्जैन के संत रामेश्वर दास पर न सिर्फ गंदी हरकत करने बल्कि फोन पर अनर्गल बातें करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस कथा वाचिका ने आरोप लगाने के बाद पुलिस से सम्पर्क किया और उज्जैन के नीलगंगा थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी. एफआईआर दर्ज होने के बाद संत ने कथा वाचिका से माफी मांग ली और कथा वाचिका ने उन्हें माफ़ भी कर दिया लेकिन भरी सभा में कथा वाचिका ने जो इल्जाम लगाए उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि संत रामेश्वर दास ने कथा वाचिका की शादी की बात कही. वीडियो वायरल हुआ और मामला पुलिस तक पहुँच गया तो संत ने फ़ौरन माफी मांगकर मामले का अंत कर दिया. संत समाज ने भी इस मामले को फ़ौरन खत्म करने के लिए कदन उठाया. इस मुद्दे पर दत्त अखाड़े ने बैठक कर दोनों को बुलाया. इस बैठक में कथा वाचिका फिर नाराज़ हो गईं और उन्होंने संत पर अश्लील बातें करने का इलज़ाम लगाया. संतों ने उन्हें समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया.