लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अर्पित गोस्वामी (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद रितेश गुप्ता (63) व आफाक (नाबाद 41) की उम्दा पारी से सीएसडी सहारा अकादमी गोमतीनगर ने प्रथम एल एन मिश्रा स्मारक अंडर-16 क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में पार्थ क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
एनडीबीजी मैदान पर निर्धारित 40 ओवर के मैच में पार्थ अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.1 ओवर में 133 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज अंशेंद्र चौहान (24), आयुष यादव (38) और रितिक कुमार (27) ही टिक कर खेल सके। सीएसडी सहारा अकादमी से अर्पित गोस्वामी और मोहम्मद सुहान खान को 3-3 विकेट मिले।
जवाब में सीएसडी सहारा अकादमी गोमतीनगर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज रितेष गुप्ता ने 8 चौके व एक छक्के से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बाद आफाक ने 36 गेंदों पर 5 चौको से नाबाद 41 रन का योगदान किया। पार्थ अकादमी से फहीम खान और उन्नति शुक्ला ने दो-दो विकेट हासिल किए।