जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। खेलों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भी कमर कस ली है। दरअसल 2011 में रांची में हुए 34वें नेशनल गेम्स में धांधली का मामला प्रकाश में आया है।
इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए 34वें नेशनल गेम्स मामले में हुई धांधली को लेकर नेशनल गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के तत्कालीन चेयरमैन झारखंड सरकार के अधिकारियों समेत अनेक लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।
इतना ही नहीं दिल्ली, झारखंड और बिहार में 16 जगहों पर छापेमारी करने की खबर आ रही है। सीबीआई के अनुसार छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं और इसकी जांच शुरू भी कर दी गई है। सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी का बयान भी सामने आया है।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2022/05/cbi-1024x592.jpg)
उन्होंने कहा है कि जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें पूर्व सांसद और नेशनल गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन आरके आनंद झारखंड सरकार के तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा, एसएम हाशमी और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्कालीन कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक के नाम शामिल हैं।
हालांकि पहले झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मुकदमा दर्ज कर जांच करनी शुरू की थी लेकिन बाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया है और अब केंद्रीय जांच ब्यूरो एक्शन में नजर आ रही है। सीबीआई ने पिछले महीने इस मामले में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
क्या है मामला
सीबीआई के अनुसार इस मामले में आरोप है कि इस आयोजन के दौरान जो खेल सामग्री उपकरण की खरीद में बड़े पैमाने में दलाली की गई है। इतना ही नहीं इन खेलों में जो अन्य सर्विसेज ली गई उनमें भी बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई। बता दें कि फरवरी 2011 में इन खेलों का आयोजन रांची में किया गया था