जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजीे से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का एक जू का बताया जा रहा है। जहां पर पिंजरे में बंद शेर को जू के कर्मचारी का उंगली दिखाना काफी भारी पड़ गया है।
दरअसल शेर को जू कर्मचारी परेशान कर रहा था। कुछ देर तक शेर ने कुछ नहीं किया लेकिन थोड़ी देर बाद जंगल के राजा शेर को काफी गुस्सा और जू कर्मचारी की उंगली को शेर ने चबा लिया। इसका नतीजा ये रहा कि अपनी उंगली गंवानी पड़ी है।
इस भयावह घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
वायरल वीडियो जमाइका के जू का बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया की माने तो जू में सभी लोग शेर की तस्वीर और वीडियो बनाने में बिजी थे तभी जू का एक कर्मचारी पिंजरे अंदर उंगलियां डालकर शेर के साथ मस्ती करने लगा।
शुरू में शेर ने भी कुछ नहीं किया और उसके साथ खेलता रहा लेकिन बाद में जंगल के राजा शेर को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और जू का कर्मचारी भी शेर की गुर्राहट को नजरअंदाज करता रहा और लगातार शेर को तंग करता रहा लेकिन गुस्साए शेर ने उसकी उंगली अपने मुंह में दबा ली और फिर अपना हाथ छुड़ाने में जू कर्मचारी के पसीने छूट गए।
Never seen such stupidity before in my life. pic.twitter.com/g95iFFgHkP
— Morris Monye (@Morris_Monye) May 22, 2022
काफी देर बाद किसी तरह से उसका हाथ बाहर निकल सका। सिर्फ उंगली की हड्डी ही बची थी, बाकी का हिस्सा शेर ने चबा डाला था। इस तरह से उसकी उंगली शेर ने खा ली और उसकी सिर्फ हड्डी ही बची थी।
यह भी पढ़ें : जानकारों ने क्यों कहा-क्या यूक्रेन युद्ध में रूस की हार हो गई है?
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के पक्ष में खुलकर आया अमेरिका, 40 अरब डालर के पैकेज का किया एलान
यह भी पढ़ें : जो बाइडन की पत्नी पहुँचीं यूक्रेन, वजह थी यह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल