जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को जहां तपती गर्मी से राहत मिल गई तो वहीं भारी बारिश-आंधी से कुछ परेशानी भी पैदा हो गई है। जगह-जगह जलजमाव हो गया है और आंधी की वजह से सौ से अधिक पेड़ गिर गए।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ये बारिश आज पूरे दिन रुक-रुक जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही है जो कि कल तक सक्रिय रहेगा। ऐसे हालात में लोगों को घर से निकलने से पहले बारिश को देखते हुए तैयारी करके निकलना चाहिए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बदलने जा रहा मौसम का मिजाज
यह भी पढ़ें : गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड, देखें क्या है मौसम का मिजाज?
यह भी पढ़ें : इस सूबे में पानी पर बैठ गया पहरा, चौबीसों घंटे हथियारबंद पुलिस रहेगी मुस्तैद
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है। शुरुआत तेज हवा और आंधी से हुई, लेकिन फिर झमाझम बारिश ने पारे में कमी ला दी। यहां मौसम बहुत ही सुहाना हो गया है।
#WATCH | An uprooted tree blocks road near Delhi Cantonment area following strong winds and rain, as parts of National Capital receive rainfall. pic.twitter.com/xLtnV8r3I8
— ANI (@ANI) May 23, 2022
बारिश-आंधी से गिरे पेड़
आज सुबह से हो रही बारिश और तेज आंधी की वजह से दिल्ली फायर विभाग को पेड़ गिरने की तकरीबन 100 से अधिक कॉल मिली हैं। फिलहाल राहत की खबर यह है कि इसमें न तो कोई फंसा और न ही घायल हुआ है।
Haryana | Waterlogging reported on NH-48 at Narsingpur (pic 1), near Signature tower (pic 2) & near DLF phase-1 Metro station (pic 3). Our traffic officials are on spot to facilitate traffic flow. Commuters are requested to plan their travel accordingly: Gurugram Traffic Police pic.twitter.com/HjUBghYZHW
— ANI (@ANI) May 23, 2022
तापमान आई बड़ी गिरावट
जानकारी के अनुसार, बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। सोमवार सुबह पारा करीब 29 डिग्री सेल्सियस था जो बारिश के बाद 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : ‘लंबी थी गम की रात, मगर रात ही तो थी…सवेरा तो होना ही था’ …
यह भी पढ़ें : बर्खास्तगी की राह पर चल पड़े हैं यूपी के तीन भ्रष्ट जज
यह भी पढ़ें : दुल्हन करती रही बेसर्बी से बारात का इंतजार लेकिन एक फोन ने…
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास के इलाके में अगले 2 घंटे में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती है।
फ्लाइट्स पर पड़ा असर
वहीं मौसम को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने भी बयान जारी कर कहा है कि खराब मौसम की वजह से उड़ान पर असर पड़ा है। पैसेंजर से तमाम एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है।