जुबिली स्पेशल डेस्क
27 महीने से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज बाहर आ गए। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को जालसाजी के एक मामले में आंतरिक जमानत दी थी, जिसके बाद आज सुबह आठ बजे उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। उनको लेने के लिए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब सीतापुर जेल पहुंचे।
आजम खान ने जेल में बिताए अपने समय को बेहद कठिन बताते हुए कहा, ”हमें जेल में ऐसे रखा गया जैसे अंग्रेजों के जमाने में उन कैदियों को रखा जाता था जिन्हें दो-तीन दिन में फांसी होने वाली होती थी। हमारे बैरक के पास ही फांसी घर भी था। हमने जेल में कैसे वक्त गुजारा है, हम ही जानते हैं। पत्नी और बच्चे के आने के बाद बहुत तन्हा महसूस किया। जेल में सुबह होती थी तो शाम का इंतजार और शाम होती थी तो सुबह का इंतजार रहता था मेरे परिवार के साथ जो हुआ कभी नहीं भूल सकते।’‘आजम खान ने कहा कि हम पर ज्यादातर जुल्म हमारे अपनों ने किया। इन सूखे दरख्तों की जड़ों में जहर डालने वाले हमारे अपने हैं।
यह भी पढ़ें : काशी, अयोध्या और मथुरा पर कंगना रनौत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : RBI ने मार्च में 20 अरब डॉलर बेचा ताकि रुपया मजबूत रहे लेकिन…
यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
आजम खान को कल ही रिहा होना था लेकिन कल शाम 5.30 बजे तक आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे। आजम खान की रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया है।
सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ” सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज़्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!”
वहीं समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट करके सपा नेता आजम खान को आंतरिक जमानत मिलने को न्याय की जीत बताया गया है।