जुबिली न्यूज डेस्क
रेल भर्ती घोटाले में राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने शिकंजा कसा है। शुक्रवार को सीबीआई ने लालू यादव के करीब 17 ठिकानों पर छापेमारी की।
इन ठिकानों में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी का पटना वाला घर भी शामिल है, जहां सुबह-सवेरे सीबीआई का दस्ता जा धमका।
यह भी पढ़ें : काशी, अयोध्या और मथुरा पर कंगना रनौत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : RBI ने मार्च में 20 अरब डॉलर बेचा ताकि रुपया मजबूत रहे लेकिन…
यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
बताया जा रहा है कि जिस दौरान सीबीआई की टीम राबड़ी के घर पर पहुंची वह अकेली थीं। उनके बेटे तेजस्वी यादव लंदन में हैं और उनके पति दिल्ली में।
#WATCH Police presence outside the Patna residence of former Bihar CM Rabri Devi as CBI conducts raids at multiple locations of RJD Chief Lalu Yadav in a fresh case relating to alleged ‘land for railway job scam’#Bihar pic.twitter.com/mwIdvdT9N3
— ANI (@ANI) May 20, 2022
राबड़ी देवी ने इसके बाद दो वकीलों को घर पर बुलाया। वहीं इस बीच सीबीआई ने लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक और मामला दर्ज किया है, जबकि लालू से जुड़ी दिल्ली और बिहार सहित 17 लोकेशंस पर सीबीआई की रेड चल रही है।
CBI registers fresh case against Bihar ex-chief minister Lalu Prasad Yadav; carries out searches at multiple locations, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2022
सीबीआई ने जिस मामले में छापा मारा है वह थोड़ा पुराना है। साल 2004 से 2009 तक जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब रेलवे रिक्रूटमेंट घोटाला हुआ था।
ऐसा आरोप है कि जमीन के बदले तब लोगों को नौकरियां दी गई थीं। कहा यह भी जा रहा है कि इसी धांधली को लेकर सीबीआई टीम दबिश देने पहुंची। लेकिन एजेंसी की ओर से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।