जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। 22वां चंद्र भानु गुप्त मेमोरियल इंटर पीजी कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 (अमित सिंह चौहान ट्रॉफी के लिए) में गुरुवार को पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एसआरएम यूनिवर्सिटी ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है जबकि इसी प्रतियोगिता के एक सेमीफाइनल मुकाबले में नेशनल पीजी कॉलेज (ब्लू) ने नेशनल पीजी कॉलेज (रेड) को 75 रनों की करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
सीबी गुप्ता ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में एलपीसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। एलपीसी ने निर्धारित 20 ओवर के इस मुकाबले में सात विकेट पर 139 रन का मामूली स्कोर बनाया। इस स्कोर में आशिम 51, राजन कुमार 20 रन की अहम पारी खेली जबकि
एसआरएम यूनिवर्सिटी की तरफ से हिमांशु कुमार 2/22, पवन कुमार 2/32 विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएम यूनिवर्सिटी की टीम ने 16 ओवर में सात विकेट पर 145 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
एसआरएम यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रशांत कुमार 49, मोहम्मद दानिश 25 रन की मैच वीनिंग पारी खेली जबकि आयुष 2/15, आशीष कुमार 2/34 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रशांत कुमार (एलपीसी) को दिया गया।
इसी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में नेशनल (ब्ल) ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन का बेहद मजबूत स्कोर बनाया। सुमोक्ष कुमार 96, यश राव 39, ऋ तिक कुमार 27 रन का योगदान दिया। नेशनल पीजी कॉलेज (रेड) की तरफ से अविरल कुमार 3/19 विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल पीजी कॉलेज (रेड) की टीम 20.0 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी और 75 रन से ये मुकाबला हार गई। नेशनल पीजी कॉलेज (रेड) की तरफ से अविरल कुमार 30, जय प्रताप 20, शिवम 18 रन का योगदान दिया जबकि नेशनल पीजी कॉलेज (ब्लू) की तरफ से अश्विनी कुमार 3/23, ऋ तिक 2/25 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच – सुमोक्ष कुमार (नेशनल पीजी कॉलेज (नीला) को दिया गया।