जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शादी के घर में ऐसी कहानी सामने आई कि जिसने भी सुना वह दंग रह गया. शादी से ठीक पहले दुल्हन मेकअप कराने के लिए ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने घर से निकली और फिर वापस ही नहीं लौटी. उधर घोड़े पर सवार होकर दूल्हा दुल्हन के घर पहुँच गया. काफी देर तक बाराती नाचते रहे लेकिन दुल्हन का कुछ पता ही नहीं चला.
उज्जैन से आई इस बारात में दुल्हन के घर वाले लड़के वालों को कई घंटे बहलाते-फुसलाते रहे लेकिन जब इंतज़ार की इंतहा हो गई तो दूल्हा कुछ बारातियों के साथ पुलिस के पास मदद मांगने को पहुँच गया. पुलिस ने दुल्हन की उन सहेलियों से पूछताछ की जिनके साथ वह ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी. वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं तो पुलिस को भी यकीन हो गया कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.
दूल्हा टेबल टेनिस का कोच है. अपने साथ हुए धोखे से वह सदमे में आ गया. उसने पुलिस से कहा कि अब अपने घर जाकर क्या किसी को मुंह दिखाऊंगा. दूल्हा किसी भी दूसरी लड़की से शादी को तैयार था मगर फ़ौरन कोई दूसरी लड़की कहाँ से मिलती. निराश दूल्हा बारातियों के साथ बगैर शादी के वापस उज्जैन लौट गया.
इस शादी में ख़ास बात यह है कि जब उज्जैन से इंदौर बारात पहुंची तब तक सब कुछ ठीक था. लड़की के घर पर सगाई की रस्म अदा हुई. सगाई के बाद यह तय हुआ कि लड़की ब्यूटी पार्लर जाकर तैयार होगी तब तक दूल्हा भी तैयार हो जायेगा लेकिन जब दूल्हा बारात के साथ लौटा तो हालात बदल चुके थे. दुल्हन के दरवाज़े पर बाराती काफी देर नाचते रहे लेकिन दुल्हन का कुछ पता ही नहीं था.
दुल्हन के परिवार ने यह तो स्वीकार कर लिया कि शायद दुल्हन इस शादी के लिए राजी न हो लेकिन उन्होंने उसके किसी भी प्रेम प्रसंग से इनकार किया. जानकारों का कहना है कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. यह शादी पूरे इंदौर में चर्चा का विषय बन गई है.