लखनऊ। आशा स्पोटर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क समर क्रिकेट कोचिंग समर कैंप लगाया जाएगा। यह समर कैंप 21 से 31 मई तक पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग में लगाया जाएगा।
इस कैंप में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षुओं को पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील शुक्ल, मनोज सिंह, अशोक शर्मा, तरुण मिश्र, संजीव मिश्र और उमैर वारिस नि:शुल्क ट्रेनिंग देंगे। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के इच्छुक 9919069975, 9794708282 या 9936147084 पर सम्पर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।