Tuesday - 29 October 2024 - 3:31 AM

सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी को किया गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम के एक करीबी भास्कर रमण को सीबीईआई ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को हुई छापेमारी के बाद किया गया।

जानकारी के अनुसार, कार्ति चिदंबरम के जिस करीबी भास्कर रमण को को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है उस पर घूस लेने और भ्रष्टाचार का आरोप है।

मंगलवार को सीबीआई की टीम ने कार्ति चिदंबरम के घर और ऑफिस समेत 9 ठिकानों पर छापा मारा था। यह छापेमारी चेन्नई और मुंबई में तीन-तीन ठिकानों, पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में 1-1 ठिकानों पर हुई थी।

यह कार्रवाई चीन से जुड़े एक मामले में हुई थी। इसी मामले में अब भास्कर रमण की गिरफ्तारी भी हुई है।

क्या है चीन से जुड़ा मामला

सीबीआई ने लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मंगलवार को एक नया मामला दर्ज किया था। कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने 250 चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाया, जिसके बदले उन्होंने 50 लाख की घूस लिया था।

CBI  ने मंगलवार को जो नया मामला दर्ज किया उस मामले में जांच पहले से चल रही थी। CBI  का आरोप है कि कार्ति  ने UPA के कार्यकाल में 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाया, जिसके बदले उन्हें 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली।

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड हिंदू विरोधी’

यह भी पढ़ें : पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के सांसद बेटे के घर व दफ्तर पर CBI का छापा

यह भी पढ़ें :  शिवपाल ने बताया क्यों हारी सपा, कहा- मेरे और मुलायम सिंह के गुण अखिलेश में नहीं हैं

CBI  के अनुसार, ये चीनी नागरिक हिंदुस्तान में किसी Power Project के लिए काम करना चाहते थे। ऐसा आरोप है कि सन 2010 से 2014 के बीच ये सब हुआ था। हालांकि शुरुआती जांच के बाद इस मामले में CBI  ने FIR  दर्ज कर ली थी।

कीर्ति पर आरोप है कि उन्होंने चीनी कामगारों को गैरकानूनी ढंग से वीजा दिलाने में मदद की थी। ये सभी पंजाब के मनसा में मौजूद थर्मल पावर प्लांट में काम करने आए थे।

इसका काम चीनी कंपनी Shandong Electric Power Construction Corp (SEPCO) देख रही थी।

यह भी पढ़ें :  लुंबिनी से पीएम मोदी ने साधे कई लक्ष्य

यह भी पढ़ें : मेट्रो स्टाफ ने पांच मिनट के अंदर बरामद किया डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का बैग

यह भी पढ़ें :  गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड, देखें क्या है मौसम का मिजाज?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com