- Thomas cup 2022 final
- भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास
- 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर 73 साल में पहली बार जीता खिताब
जुबिली स्पेशल डेस्क
बैंकाक। भारत ने खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया को रविवार को 3-0 से पराजित कर पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप को अपने नाम कर लिया है।
भारत की पुरुष टीम ने जानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए पहली बार इस कप को अपने नाम किया है।
इससे पहले शुक्रवार को भारत ने डेनमार्क को एक बेहद रोमांचक संघर्ष में 3-2 से पराजित फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। भारतीय टीम इससे पहले 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। भारत की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई दी। भारतीय टीम ने यहां इम्पैक्ट एरीना में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को फाइनल में 3-0 से हराकर थॉमस का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने पहले तीनों मैच जीतकर थॉमस कप पर कब्जा जमाया। लक्ष्य सेन और किदाम्बी श्रीकांत ने एकल मैच तथा सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मैच जीता।
पीएम मोदी ने कहा, कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है। भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश प्रफुल्लित है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
यह जीत कई आगामी खिलाडिय़ों को प्रेरित करेगी। मोदी ने टीम फोन पर बात कर उन्हें बधाई भी दी। इसी बीच, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को एक करो? रुपये के ईनाम से नवाज ने की घोषणा की है। ठाकुर ने ट्वीट किया, “इतिहास रचा गया है।
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर बधाई। मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया को हराकर यह असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिये टीम देश की ओर से समान सम्मान की हकदार है।
उन्होंने कहा, कि बार की थॉमस कप विजेता इंडोनेशिया को हराने के लिये मंत्रालय का खेल विभाग भारतीय टीम के लिये एक करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा करता है। भारतीय टीम को शुभकामनाएं।