जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश में रहेंगे. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है. यह दिन भगवान बुद्ध का जन्मदिवस भी है और महापरिनिर्वाण दिवस भी. यही वह दिन है जिस दिन बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ. यही वजह है कि बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बुद्ध पूर्णिमा का बहुत महत्व है. बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था और महापरिनिर्वाण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में. प्रधानमंत्री इस बुद्ध पूर्णिमा को लुम्बिनी और कुशीनगर दोनों जगहों पर जायेंगे.
प्रधानमन्त्री सोमवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से सेना के हेलीकॉप्टर के ज़रिये भगवान के जन्मस्थान लुम्बिनी जाकर वहां पूजा अर्चना करेंगे. वहां से लौटने के बाद वह बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जायेंगे और वहां भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा के पास पूजा अर्चना करेंगे. इस मौके पर कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु भी कुशीनगर में मौजूद रहेंगे.
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कुशीनगर आगमन के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुशीनगर जाकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी मुलाक़ात की. वह बुद्ध प्रतिमा स्थल पर भी गए और भगवान बुद्ध की पूजा की.
यह भी पढ़ें : बौद्ध समाज को पीएम मोदी ने दिया यह शानदार तोहफा
यह भी पढ़ें : जानिए ‘धर्म चक्र दिवस’ पर क्या बोले पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा