जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार रात को टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में उनके निधन की खबर है। उनके निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो एंड्रयू साइमंड्स की कार शनिवार रात हादसे का शिकार हुई और इसमें उनकी जान चली गई। कार दुर्घटना होने के बाद उनको बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने मीडिया को बताया है कि एंड्रयू साइमंड्स को हादसे के दौरान काफी गंभीर चोटें आई थीं। उनके निधन से उनके प्रशंसक काफी दुखी है। ये दुर्घटना करीब शनिवार रात करीब 10.30 बजे हर्वे रेंज में यह हादसा हुआ। पुलिस हादसे की जगह पहुंच गई।
शुरुआती जांच में पता चला है कि कार काफी तेज थी और इस वजह से उनकी कार पलट गई थी। बताया जा रहा है कि इसी कार में साइमंड्स सवार थे। हादसा एलिस नदी पर बने पुल के पास हुआ।
इसके बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल लाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 46 वर्षीय साइमंड्स की मौत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एक ट्वीट के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये काफी दर्दनाक है। साइमंड्स से पहले इसी साल ऑस्ट्रेलिया के रॉड मार्श और शेन वॉर्न का निधन हो चुका है।
साइमंड्स के करियर पर एक नजर
- साइमंड्स ने अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले
- टेस्ट में उनके नाम 40.61 की औसत से 1462 रन बनाए
- वनडे में 39.44 की औसत से 5088 रन बनाए
- टी-20 में 48.14 की औसत से 337 रन हैं बनाए
- इसके अलावा साइमंड्स ने टेस्ट में 24 विकेट
- वनडे में 133 विकेट और टी-20 में आठ विकेट भी झटके
- साइमंड्स ने 39 आईपीएल मैचों में भी हिस्सा लिया था
- इसमें उनके नाम 36.07 की औसत और 129.87 के स्ट्राइक रेट से 974 रन हैं
- साइमंड्स ने आखिरी टेस्ट दिसंबर, 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
- आखिरी वनडे मई, 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ
- आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मई, 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था