जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। आंद्रे रसेल की 28 गेंदों पर चार छक्कों से सजी नाबाद 49 रन की तूफानी पारी और 22 रन पर तीन विकेट की घातक गेंदबाजी के बल पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को करो या मरो के आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 54 रन से पराजित कर प्लेऑफ की उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है।
कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। इस तरह से कोलकाता नाईट राइडर्स ने 54 रन की बड़ी जीत दर्ज की है।
कोलकाता की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक ही गए हैं और वह छठे स्थान पर आ गई है जबकि दूसरी तरफ हैदराबाद को 12 मैचों में सातवीं हार का सामना करना झेलनी पड़ी और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर जा पहुंची है।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रसेल ने 28 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए तूफानी 49 रन बनाये। रसेल की ये पारी केकेआर की जीत में अहम साबित हुई। रसेल ने अपने चार में से तीन छक्के तो ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर के पारी के आखिरी ओवर में लगाये।
उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का मारा। रसेल ने सैम बिलिंग्स के साथ छठे विकेट के लिए 63 अहम साझेदारी कर हैदराबाद को पूरी तरह से दबाव में ला दिया।
ओपनर अजिंक्या रहाणे ने 24 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 28 और नीतीश राणा ने 16 गेंदों में तीन छक्कों के सहारे 26 रन का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।