लखनऊ. मैन ऑफ द मैच आदित्य सिंह और शिवम यादव के हरफनमौला खेल की बदौलत गोयल क्रिकेट अकादमी ने समर क्रिकेट प्रतियोगिता में संसारा पार्क अकादमी को 31 रनों से पराजित कर दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गोयल क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए शिवम यादव ने 51 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी 51 रनों की खेली.
जबकि आदित्य सिंह ने 39 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 36 रन बनाए विमल पांडे ने 45 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 36 रनों का योगदान दिया वैभव मिश्रा ने 30 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए संसारा अकादमी की ओर से पराग नागर ने 14 रन देकर दो विकेट लिए .
विकास शर्मा, मोहित, धोनी सिंह और ध्रुव भाटी ने एक-एक विकेट लिया जवाब में संसारा पार्क अकादमी 28.5 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई निशांत मावी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाए.
पराग नागर ने 28 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की बदौलत 35 रनों का योगदान दिया पंचम पासी ने 10 रन बनाए अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पाए अतिरिक्त के रूप में 39 रनों का फायदा हुआ गोयल अकादमी की ओर से सौरव यादव, आदित्य सिंह, गौरव उपाध्याय, वैभव मिश्रा और शिवम यादव ने क्रमश दो दो विकेट झटकने में सफलता हासिल की.