लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के खिलाड़ियों ने 15वीं राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, 5 रजत, दो कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया।
चौक स्टेडियम के माननीय लाल जी टंडन बहुउद्देशीय हाल में गत 7 व 8 मई को संपन्न इस प्रतियोगिता में लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के पदक विजेताओं को प्रधानाचार्य मीना तिवारी, पीटी आई मुक्ति पांडेय व समस्त शिक्षकों ने बधाई दी। यह जानकारी ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक/मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने दी।
पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
- स्वर्ण: अनुराज मौर्या, राशि सिंह (अंडर-10 व्यक्तिगत पूमसे)
- रजत : अनुराज मौर्या (क्योरगी सब जूनियर अंडर-28 किग्रा), लक्ष्य मिश्रा (क्योरगी सब जूनियर अंडर-33 किग्रा), आदित्य सिंह (क्योरगी सब जूनियर अंडर-36 किग्रा), अदिति सिंह, अनिकेत पांडेय (अंडर-10 व्यक्तिगत पूमसे)
- कांस्य : आलिया प्रवीन, अनन्या प्रजापति (अंडर-10 व्यक्तिगत पूमसे)