लखनऊ। मैन ऑफ द मैच युगराज अरोड़ा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की सहायता से आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने प्रथम एलएन मिश्रा स्मारक अंडर-16 सीएएल क्रिकेट लीग में सोमवार को यूनिटी क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से हराया। दूसरे मैच में स्टैंडर्ड क्लब ने लखनऊ हंटर्ज को नौ विकेट से मात दी।
आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर यूनिटी क्रिकेट अकादमी निर्धारित 32 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में सात विकेट पर 76 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज युवराज प्रताप सिंह (42 रन, 39 गेंद, 8 चौके) की पारी के बाद कर्तव्य जैन (22) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी से युगराज अरोड़ा ने 3.3 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
जवाब में आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने 8.1 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज उज्ज्वल प्रताप सिंह (18) और अनय अवस्थी (नाबाद 35) के बाद नीलेश चौरसिया ने नाबाद 22 रन बनाए।
विद्यांश ने स्टैंडर्ड क्लब को दिलाई जीत
एनईआर स्टेडियम पर स्टैंडर्ड क्लब ने लखनऊ हंटर्ज को नौ विकेट से पराजित किया। लखनऊ हंटर्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन का स्कोर बनाया। उत्कर्ष और अणर्व टंडन ने 28-28 रन की पारी खेली। स्टैंडर्ड क्लब से मैन ऑफ द मैच विद्यांश गौतम ने तीन जबकि वैभव यादव ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में स्टैंडर्ड कलब ने 19 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की। जीत में सलामी बल्लेबाज सुमित सिंह (नाबाद 57 रन, 65 गेंद, 9 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। उसके अलावा अभय पटेल ने 23 और वैभव यादव ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया।