जुबिली स्पेशल डेस्क
राज्यों के चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो गया है और कांग्रेस अब एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आ रही है।
दूसरी ओर कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी भी नजर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुसार उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में हमारे करीब 400 लोग शामिल है।
इस चिंतन शिविर में कई बड़े नेता शामिल है जो पहले केंद्र की सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। इस बैठक को लेकर सोनिया गांधी ने कहा है कि हम सबके लिए ये समय कांग्रेस पार्टी का कर्ज चुकाने का है।
यह भी पढ़ें : आपका मन मोह लेगी धार्मिक पर्यटन के लिए योगी सरकार की यह परियोजना
यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखपुर को देने जा रहे हैं एक बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें : यूपी में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन जल्द, सीएम योगी ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
निश्चित रूप से हमें आत्म आलोचना की जरूरत है लेकिन ये इस तरह नहीं किया जाना चाहिए जिससे आत्मविश्वास पर नकारात्मक असर न पड़े। उन्होंने कहा कि हम चिंतन शिविर के दौरान छह समूह में विचार-विमर्श करेंगे।
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि राजनीतिक और संगठन से जुड़े मुद्दों के साथ ही आर्थिक, सामाजिक न्याय, किसान, युवा को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके लिए सभी को ये बता दिया गया है कि वे किस समूह में शामिल होंगे।
बता दें कि हाल में पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पांच राज्यों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। इतना ही नहीं पंजाब में उसकी सरकार चली गई है। इसके आलावा कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने बगावती तेवर अपना रखे हैं और अक्सर कांग्रेस के लिए ये नेता मुश्किल पैदा करते हैं।