जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन अचानक से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुँच गई हैं. उन्होंने यूक्रेन के एक गाँव के स्कूल में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया. यूक्रेन से जिल बाइडन ने ट्वीटर पर लिखा कि मैं मदर्स डे पर यूक्रेन की मांओं के साथ रहना चाहती थीं, इसलिए यहाँ पहुँच गई हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रही जंग की वजह से तमाम मांओं को अपने बच्चो से बिछड़ना पड़ा और तमाम बच्चे अपनी मांओं से बिछड़ गए.
अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी ने यूक्रेन में कहा कि अमरीका हर यूक्रेनी नागरिक के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद हर हाल में इस युद्ध को रोकना है. उन्होंने यूक्रेन के स्कूल में मदर्स डे मनाया और इस दौरान वह मांओं और बच्चो से मिलीं. 24 फरवरी से युद्ध की आग में जल रहे यूक्रेन में अमरीकी राष्ट्रपति की यात्रा को बिलकुल गुप्त रखा गया था लेकिन जिल बाइडन ने खुद ही ट्वीट कर अपनी यूक्रेन यात्रा को सार्वजनिक कर दिया.
यह भी पढ़ें : अमेरिका को भरोसा रूस को हरा देगा यूक्रेन
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के लगभग हर शहर में एयर अलर्ट की चेतावनी जारी, लोगों से बाहर न निकलने की अपील
यह भी पढ़ें : यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी तेल डिपो में लगी भीषण आग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है