जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। असम की महिला सब इंस्पेक्टर की शादी होने वाली थी लेकिन उसे अपने मंगेतर को गिरफ्तार करना पड़ा है। दरअसल मंगेतर पर आरोप है कि उसने नकली पहचान बनायी है और शादी करने की कोशिश की थी।
इतना ही नहीं उसने साथ ही अन्य लोगों से ठगी भी की थी। मामला प्रकाश में आने के बाद सब इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की जांच की तब उसने अपने मंगेतर को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया गया है और कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पूरा मामला असम के नगांव शहर का बताया जा रहा है। नागांव थाने की महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोनमणि राभा ने अपने मंगेतर राणा पगग को गिरफ्तार किया है।
मंगेतर राणा पगग पर आरोप है कि उसने फर्जी पहचान बनाकर शादी करने की कोश्शि है। इसके साथ ही उसने ठगी करते हुए लाखों रुपये ठग लिए है।बताया जा रहा है कि प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोनमणि राभा के अनुसार उसकी पोस्टिंग माजुली में हुई थी तब उसकी मुलाकात पगग से हुई थी। उस समय उसने अपने आपको ओएनजीसी में जनसंपर्क का अधिकारी बताया था और मिलने के कुछ दिन शादी के लिए प्रस्ताव दिया।
इसके बाद उस प्रस्ताव को मान लिया और दोनोंके घर वालों मिले और क्टूबर 2021 में सगाई कर ली और नवंबर 2022 में उनकी शादी होने वाली थी। हालांकि उसे साल 2022 में पगग पर संदेह हुआ क्योंकि जोनमनी ने खुद पब्लिक रिलेशन और एडवटिजमेंट की डिग्री ली है।
इसके बाद मामला तब प्रकाश में आया जब तीनों लोगों ने जॉनमनी को बताया कि पगग ने कॉन्ट्रैक्ट देने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी की है। इसके बाद जांच की गई तब जाकर पता चल कि वो लोगों से ठगी करता है। इसके साथ ही अपने साथ वो एक निजी सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर भी रखता था ताकि लोगों के लगे कि वो एक बड़ा आदमी है लेकिन फर्जीवाडा करता है।