Wednesday - 6 November 2024 - 6:11 PM

राहुल के नाइट क्लब वाले वीडियो पर सियासत हुई तेज, बचाव में उतरी कांग्रेस

जुबिली न्यूज डेस्क

भाजपा द्वारा ट्वीट किए गए राहुल गांधी के पार्टी वाले वीडियो को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेता वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर हैं। वहीं राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस भी उतर गई है।

बीजेपी नेता व आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह एक नाइट क्लब में दिख रहे थे।

इस वीडियो पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी एक दोस्त के निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक मित्र देश नेपाल गए थे।

यह भी पढ़ें :  जोधपुर में बवाल के बाद हालात ‘संवेदनशील’, इंटरनेट बंद

यह भी पढ़ें : कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं ठाकरे

यह भी पढ़ें :  2030 तक भारत को जर्मनी देगा 10 अरब यूरो की मदद 

वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ” राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे। जब मुंबई पर उनका कब्जा है। वे एक ऐसे वक्त में नाइट क्लब में हैं जब उनकी पार्टी में लगातार विस्फोट हो रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस की ओर से अपने राष्ट्रपति पद को आउटसोर्स करने से इनकार के बाद, पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में उनकी नौकरी शुरू हो गई है।”

वहीं इस इस वीडियो पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा है कि “लगातार पार्टी, छुट्टियां, वेकेशन हॉलीडे, प्राइवेट फॉरेन ट्रिप्स, इस देश के लिए अब ये कोई नई बात नहीं है। एक निजी नागरिक के रूप में इसमें कोई भी समस्या नहीं है, लेकिन आप एक सांसद हो और एक राष्ट्रीय पार्टी के परमानेंट बॉस है जो दूसरों को उपदेश देते रहते हैंज्.”

इनके अलावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी वीडियो ट्वीट कर कहा कि “पहचान कौन? वे कौन हैं।”

यह भी पढ़ें :  ईद-उल-फितर की देशभर में धूम, सबने कहा-ईद मुबारक   

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- अपने पति को कोई भारतीय महिला शेयर नहीं कर सकती

यह भी पढ़ें : ध्वनि प्रदूषण के बहाने इस राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा

वहीं, मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि “मैंने फिलहाल अभी वीडियो नहीं देखा है। वैसे भी राहुल गांधी आए दिन पार्टी करते हैं, वैसे भी उन्हें कोई नहीं रोकता। संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है जहां किसी को भी पार्टी करने से रोका जा सके। वह पार्टी अधिक करते हैं और अपनी पार्टी के लिए कम काम करते हैं।”

वहीं इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “” राहुल गांधी बिन बुलाए मेहमान के रूप में नेपाल नहीं गए हैं, जैसे कि पीएम मोदी जन्मदिन मनाने और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए केक काटने के लिए पाकिस्तान गए थे। राहुल गांधी एक दोस्त के निजी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए एक मित्र देश नेपाल गए हैं।”

इन सबके बीच कांग्रेस नेता और सांसद मणिकम टैगोर ने भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें प्रकाश जावड़ेकर शैम्पेन की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com