जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / वाराणसी. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में कुलपति की इफ्तार पार्टी के बाद विवाद का नया पिटारा खुल गया है. महिला महाविद्यालय में हुई इफ्तार पार्टी के फ़ौरन बाद कुलपति आवास पर छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया. कुलपति का पुतला फूंका गया. कुलपति को हिन्दू विरोधी बताया गया. कुलपति पर नयी परम्परा शुरू करने का इल्जाम मढ़ा गया. उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी या जेएनयू चले जाने की सलाह दी गई.
आक्रोशित छात्रों ने कहा कि BHU में कभी इफ्तार पार्टी नहीं की गई. कुलपति प्रो. सुधीर जैन राजनीति कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि देश कामन सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा है और कुलपति इफ्तार पार्टी की तरफ बढ़ रहे हैं.
इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि इफ्तार पार्टी का विरोध नहीं होना चाहिए. यह कोई नई परम्परा नहीं है. हमेशा से होती रही है. कोरोना गाइडलाइंस की वजह से नहीं हो पा रही थी थी. अब सब ठीक है तो इफ्तार पार्टी दी गई. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी: BHU के हॉस्टल में आपस में भिड़े छात्र, पुलिस ने मामला दर्ज किया
यह भी पढ़ें : काशी की थाती पढ़ाई जाएगी BHU में
यह भी पढ़ें : BHU के मुस्लिम शिक्षक फिरोज खान पर क्या बोली मायावती
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर