जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। अफगानिस्तान के राशिद खान के चार छक्कों की मदद से तूफानी 31 रन और राहुल तेवतिया के नाबाद 40 रन की बल पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुधवार को आईपीएल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर दो अहम अंक अपने नाम कर लिए।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 195 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इस स्कोर में ओपनर अभिषेक शर्मा (65) और एडन मारक्रम (56) रनों की तेज पारी खेली जबकि शशांक सिंह ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए शशांक सिंह ने 25 रन का योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने जोरदार जवाब देते हुए आखिरी ओवर में चार छक्कों के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बनाकर मैच अपने पाले में कर लिया।
इस तरह से गुजरात की टीम ने आठ मैचों में सातवीं जीत हासिल कर प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि हैदराबाद की टीम को आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को रिद्धिमान साहा ने 38 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच से हैदराबाद को बाहर कर दिया।
आखिरी ओवर में चार छक्कों के बल पर राशिद(तीन छक्के) ने मैच का पूरा नक् शा बदल गया है। इसके साथ ही गुजरात ने इस जीत के साथ 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
अंतिम ओवर में ऐसे पलटा मैच
- 19.1 ओवर- 6 रन (राहुल तेवतिया)
- 19.2 ओवर- 1 रन (राहुल तेवतिया)
- 19.3 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
- 19.4 ओवर- 0 रन (राशिद खान)
- 19.5 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
- 19.6 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
यह भी पढ़ें : शिवपाल, बीजेपी और सूत्रों की हकीकत
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने फिर सजा दिया अटकलों का बाज़ार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर