Friday - 1 November 2024 - 12:01 PM

इस नोट में ऐसा क्या है कि पलक झपकते मिलेंगे 7 लाख, चेक करें पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आपको भी पुरानी चीजों को जमा करने का शौक है तो ये शौक आपको मालामाल कर सकता है। दरअसल कई ऐसे लोग है जो पुरानी चीजों को संभालकर रखते हैं और मौजूदा दौर में ऐसी चीजे अब नजर नहीं आती है।

प्राचीन और दुर्लभ चीजों को अगर आप अब भी सहज कर रखे हुए है तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। मौजूदा वक्त में पुराने नोट की डिमांड ज्यादा है। सोशल मीडिया पर इस तरह की पुरानी नोट बेची जा रही है और इस नोट के बदले अच्छे पैसे मिल रहे हैं।

आज हम ऐसे ही नोट के बारे में बताने जा रहे हैें जिसको बेच कर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है, इसमें एक रुपये का काफी पुराने नोट की कीमत 7 लाख रुपये तक बतायी जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में कहा गया है कि 1 रुपये का साधारण नोट को लोग बाजार में खरीद रहे हैं और इस नोट के बारे में कहा जा रहा है कि यह नोट 80 साल पुराना है और ब्रिटिश इंडिया ने इसे 1935 में लाई थी और इस नोट पर उस समय के तत्कालीन गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन है। इसके अलावा 1966 का एक रुपये का एक नोट 45 रुपये की कीमत है. बिल्कुल इसी तरह 1957 का एक नोट 57 रुपये में मिल रहा है।

ऐसे बेचे इस नोट को

  • इस नोट को आप OLX पर ऑनलाइन सेल कर सकते है
  • इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ नोट को सेल किया जाता और इस नोट के खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं।
  • सबसे पहले आपको Olx पर एक सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा
  •  अगला स्टेप ये है कि नोट की दोनों साइड की फोटो यहाँ पर पोस्ट करनी होगी
  • next में  अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें
  • वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें
  •  खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे

(डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। जुबिली पोस्ट अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com