जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने शहर गोरखपुर को पूर्वांचल के पहले प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय की सौगात देने जा रहे हैं. इसके बनने से पूर्वांचल मनोरंजन के साथ ज्ञान हासिल होगा और इसके साथ ही गोरखपुर पर्यटन के नक़्शे पर भी चमकने लगेगा. मुख्यमंत्री ने ऐसे ही प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय मेरठ और हस्तिनापुर में भी खोलने के आदेश दिए हैं. एक संग्रहालय बनाने पर तकरीबन 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के करीब बौद्ध संग्रहालय परिसर में इसके लिए डेढ़ एकड़ ज़मीन का चयन भी कर लिया गया है. बहुमंजिला इमारत के रूप में इसका निर्माण किया जाएगा. इस इमारत में प्राकृतिक विज्ञान से संबंधित साहित्य एवं ऑडियो विजुअल गैलरी का निर्माण भी किया जाएगा.
इसमें विलुप्त हो चुके जीव-जंतुओं और पक्षियों के शरीरों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. देश के विभिन्न संग्रहालयों से इनका चयन कर इन्हें इस संग्रहालय में लाया जाएगा. जीव-जंतुओं और पक्षियों के शरीरों पर इस तरह से केमिकल कोटिंग की जायेगी कि वह बिल्कुल जीवित अंदाज़ में नज़र आएंगे. बच्चे तो बच्चे बड़े भी इसे देखकर रोमांचित हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ की इस डिमांड पर गोरखपुर पर मेहरबान हुआ रेल मंत्रालय
यह भी पढ़ें : नोएडा के बाद अब गोरखपुर बना निवेशकों का नया डेस्टिनेशन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड