- सीतापुर: जेल में बंद आजम खां से मिलने पहुंचे सपा नेता रविदास
- विधायक ने मिलने से किया इनकार
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी अब पहले से कमजोर होती नजर आ रही है। मुलायम सिंह यादव अपनी खराब सेहत की वजह से सक्रिय राजनीति में उतने सक्रिय नहीं है जितना पहले हुआ करते थे।
हालांकि अखिलेश यादव सपा को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन सपा का कुनबा टूटता हुआ नजर आ रहा है। चाचा शिवपाल यादव से अखिलेश यादव के रिश्ते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
दूसरी ओर आजम खान भी अब अखिलेश यादव से खफा नजर आ रहे हैं। अभी हाल में शिवपाल यादव ने आजम से सीतापुर जेल में मुलाकात की थी। इसके बाद शिवपाल यादव ने खुलकर अखिलेश यादव पर अटैक किया था और यहा तक कहा था कि नेताजी और अखिलेश यादव चाहते तो आजम खां जेल से बाहर आ सकते थे।
इसके बाद से ही अखिलेश यादव के खेमे में हलचल मच गई है। इसका नतीजा यह रहा कि अखिलेश यादव अब पूरे मामले में डैमेज कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने आजम को मनाने के लिए सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा जेल भेजा है लेकिन आजम खान ने अखिलेश यादव के भेजे दूत से मिलने से साफ मना कर दिया है।
जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक घंटे तक सपा डेलिगेशन इंतजार करता रहा और आजम मिलने से इनकार करतेरहे हैं। आजम खान ने कहा कि वो अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से सपा प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिल सकते हैं।
हालांकि खबरे आ रही है कि बहुत जल्द आजम खान जेल से बाहर आ सकते हैं क्योंकि उनको जमानत मिलने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि आजम खान अगला कदम क्या उठाते हैं। फिलहाल सपा के कुनबे में रार साफ देखी जा सकती है।