जुबिली स्पेशल डेस्क
LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने होम अप्लायंस को लेकर नया प्रोडक्ट्स लेकर सामने आ रही है। इस नई रेंज में एयर कंडीशनर, वियरेबल एयर प्यूरिफायर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, वाटर प्यूरिफायर और कई दूसरे प्रोडक्ट्स LG इलेक्ट्रॉनिक्स लॉन्च कर चुका है। इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स कंपनी की AI LG ThinQ टेक्नोलॉजी के बने होते थे।
ब्रांड के अनुसार इस तरह टेक्नोलॉजी से कस्टमर्स की रोजमर्रा की लाइफ को और बेहतर करना ही उद्देश्य है। अब एलजी का नया एयर कंडीशनर भी बहुत जल्द बाजार में आने वाला है। एसी AI बेस्ड टेक्नोलॉजी में आपको मल्टीपल इन-बिल्ट सेंसर्स भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : यह आईएएस टापर पहुँची फैमिली कोर्ट और जज से कहा…
यह भी पढ़ें : बिजली के खंभे से टकराया बोइंग विमान
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने कहा-मुसलमानों की ही जिम्मेदारी है असम में सांप्रदायिक…
यह भी पढ़ें : भगत सिंह के गांव में आज सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत मान
कंपनी ने अपने एसी में डुअल रोटेटरी कंप्रेशर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने दावा किया है कि उसके एयर कंडीशनर ऑप्टिमल कूलिंग ऑटोमेटिक प्रदान करते हैं। इसके लिए डिवाइस में लगे सेंसर ऑटोमेटिक एनालाइज करते हैं। इसके आलावा बिजली का बिल कम आएगा। ऐसा कंपनी का कहना है।
यह भी पढ़ें : पहलू खान को मरणोपरांत पशु तस्करी के लिए किया गया नामजद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
LG VIRAAT Super एक 5 स्टार रेटिंग वाला एसी है, जो 5.2 ISEER रेटिंग और बेहतर इफिसियंसी के साथ आता है. यह एसी कन्वर्टिबल 5 स्टार एसी के मुकाबले 11 परसेंट बेहतर है. बता दें कि कन्वर्टिबल 5 स्टार एसी 4.7 ISEER रेटिंग के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें : मंत्री ने कहा मेहनतकश लोग पीते हैं दारू, इसे रातोंरात बंद नहीं किया जा सकता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…