जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के खिलाफ जारी मुहिम में गुरुवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक अहम ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अब सभी को फ्री में लगेगी।
फिलहाल अभी तक देश के बाकी राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ही बूस्टर डोज फ्री थी, लेकिन केजरीवाल सरकार के ताजा फैसले के बाद अब 18 साल से अधिक आयु वालों मुफ्त में बूस्टर डोज लगेगी।
मोदी सरकार की पहल पर कोरोना की दोनों प्रमुख वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड ने अपने दाम घटाकर 225 रुपए प्रति डोज कर लिए थे।
यह भी पढ़ें : अब सरकारी मशीनरी के पेंच कसेंगे योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए दी योगी सरकार ने हरी झंडी
इसके अलावा मोदी सरकार ने कहा था कि कोई अस्पताल टीका लगाने के लिए 150 रुपए से अधिक का कीमत नहीं वसूल सकता।
करीब दो सप्ताह पहले केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाएंगे। सरकार के मुताबिक, दस अप्रैल को उस उम्र वर्ग के लोग किसी भी निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
Delhi govt makes COVID precautionary dose free for beneficiaries aged 18-59
Read @ANI Story | https://t.co/4Wy5odSkYm#Covid_19 #boosterdose #CovidVaccine #precautionarydose #Delhi pic.twitter.com/gVzgLxuPA6
— ANI Digital (@ani_digital) April 21, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 18 साल या इससे अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को बूस्टर डोज लगेगी, जिन्हें दूसरी डोज के लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं।
केंद्र सरकार ने यह भी क्लीयर किया है कि सरकारी वैक्सीनेशन केंद्र पर पहली और दूसरी डोज लोगों को मिलती रहेगी।
पीएम मोदी ने सबसे पहले 25 दिसंबर, 2021 को हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल के ऊपर की उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव बोले- BJP के संपर्क में हूं तो अखिलेश…
यह भी पढ़ें : बैलगाड़ी से दुल्हन लेने पहुंचा डॉक्टर तो हर कोई वाह-वाह कर उठा
यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस