Tuesday - 29 October 2024 - 3:27 AM

हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर जगतपाल लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का राज़ बाराबंकी पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे फाश करते हुए हिस्ट्रीशीटर की पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. बेटी नाबालिग है लिहाज़ा उसे बाल संरक्षण गृह भेजा गया है.

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले बाराबंकी के जैदपुर इलाके में एक टाटा सफारी गाड़ी में जगतपाल लोधी का लहूलुहान हालत में शव मिला था. शव के पास मिले पहचानपत्र के आधार पर पुलिस उसके लखनऊ स्थित घर तक पहुँची तो उसकी पत्नी पिंकी देवी ने जैदपुर कोतवाली में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

जैदपुर में नहर के पास जगतपाल लोधी की टाटा सफारी दलदल में फंस गई थी. ड्राइवर गाड़ी को निकालने की कोशिश कर रहा था. गांव वाले ड्राइवर की मदद को पहुंचे तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गांव वालों ने गाड़ी में जब एक लहूलुहान व्यक्ति को देखा तो फ़ौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस मरने वाले की शिनाख्त के साथ ही हत्यारों की तलाश में जुट गई.

19 अप्रैल को मिली लाश के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि जगतपाल अपनी पत्नी और बेटी को खूब प्रताड़ित करता था. इस जानकारी के बाद पुलिस का शक इन दोनों पर गहरा गया. पुलिस ने इनके फोन चेक किये तो बेटी के फोन पर शिवम नाम के लड़के से हुई चैट मिली. पता चला कि बेटी के दोस्तों की मदद से जगतपाल की हत्या की गई है. पत्नी ने खाने में जगतपाल को नींद की गोली खिला दी. खाना खाते ही वह सोफे पर सो गया. इसके बाद शिवम अपने दोस्त कुणाल के साथ आया और ईंट, पेपर कटर और पेचकश के वार से जगतपाल को बहुत दर्दनाक तरीके से मार डाला. पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : इस जेल में डांसर्स के अश्लील डांस से किया गया अपराधियों का मनोरंजन

यह भी पढ़ें : उज्जैन के जेल अधिकारियों ने किया कैदी का अपराधिक इस्तेमाल

यह भी पढ़ें : जानिये अपने विधायक को, उनके अपराध, उनकी सम्पत्ति और उनकी शिक्षा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com