जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में अंडर-25 स्व.करीम चिश्ती क्रिकेट टूर्नामेंट 25 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान ने बताया है कि टूर्नामेंट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया है कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम को एंटी फीस 8500 रुपये तय की गई।
उन्होंने कहा कि इच्छुक टीमें बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के दफ्तर से फॉर्म ले सकते हैं।