जुबिली न्यूज डेस्क
कुछ महीने पहले हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला सामने आया था। इस पर खूब विवाद हुआ था।
अब एक बार फिर धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने का मामला सामने आया है। इस बार हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण दिया गया है।
रविवार को विवादित महंत यति नरसिंहानंद के संगठन ने हिंदुओं से अपील की है कि वो भारत को इस्लामी देश बनने से रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बच्चे पैदा करें।
हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले के अभियुक्त यति नरसिंहानंद भी मौजूद थे। यति नरसिंहानंद फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ने पार्टी पर फोड़ा बंगाल उपचुनाव में हार का ठीकरा, कहा-TMC से सीख…
यह भी पढ़ें : हिमाचल चुनाव से पहले अब आप ने दिया बीजेपी को झटका
यह भी पढ़ें : विश्वयुध्द की तेज होती बयार में शांति का शंखनाद
पिछले सप्ताह यति नरसिंहानंद दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित हिंदू महापंचायत में भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर कोई मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री बन गया तो 50 प्रतिशत हिंदू धर्मांतरण कर लेंगे।
अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश इसलिए है क्योंकि यहां हिंदू बहुसंख्यक हैं।
Increasing population of Muslims in the country indicates the decline of the Hindus…Hindus should strengthen their families,they should give birth to more children to protect their families,humanity& Sanatan Dharm:Yati Satyadevanand Saraswati at Una, Himachal Pradesh y’day pic.twitter.com/QQUt9uConT
— ANI (@ANI) April 18, 2022
सरस्वती ने कहा, “लेकिन मुसलमान योजना के तहत अधिक बच्चे पैदा कर के अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं।”
हिमाचल के ऊना में मुबारकपुर में इस तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें : यूपी के इस गांव में पांच साल से नहीं है बिजली फिर भी देना पड़ रहा बिल
यह भी पढ़ें : सावधान! भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
यह भी पढ़ें : आशीष मिश्रा को SC ने दिया झटका, एक हफ्ते में करना होगा सरेंडर
संसद में सरस्वती ने कहा, “इसलिए हमारा संगठन हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील कर रहा है, ताकि भारत को इस्लामी देश बनने से रोक सकें।”
वहीं इस धर्म संसद को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सत्यदेवानंद सरस्वती को नोटिस जारी करते हुए ये निर्देश दिया है कि किसी भी धर्म और संप्रदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान का इस्तेमाल न किया जाए।