जुबिली स्पेशल डेस्क
अक्षदीप दीपेन्द्र नाथ (नाबाद 125, तीन विकेट) के शानदार शतक की मदद से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने इलहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 12वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में 52 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।
करारी (कौशाम्बी) में खेली जा रही प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट पर 254 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में इलहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 34.5 ओवर में 202 रन पर थामकर लखनऊ ने खिताब पर कब्जा कर लिया।
लखनऊ की तरफ से शानदार शतक जडऩे वाले अक्षदीप दीपेन्द्र नाथ ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट झटके। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इससे पूर्व इलहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनकी टीम ने शुरुआती ओवर में लखनऊ के दो विकेट जल्दी गिरकार मैच पर अपनी पकड़ बनायी थी लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज अनुभवी खिलाड़ी ने अक्षदीप दीपेन्द्र नाथ इलाहाबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
सलामी बल्लेबाज अजीत वर्मा (09) व कप्तान उपेंद्र यादव ( 22) रन बनाकर पावेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद लखनऊ ने संभल खेलते हुए इलाहाबाद के लिए मुश्किलें पैदा कर दी।
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद सैफ ने 53 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्कों की मदद से 50 रन की अहम पारी खेली जबकि अक्षदीप दीपेन्द्र नाथ 122 गेंदों नाबाद 125 रन बनाये।
इस दौरान उन्होंने 14 चौके व तीन गगन चुंबी छक्के जड़े। इस तरह से लखनऊ की टीम ने 40 ओवर में छह विकेट पर 254 रन ठीकठाक स्कोर बनाया।
जवाब में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की पूरी टीम 34.5 ओवर में 202 रन (अनुज सिंह परिहार व विराट जायसवाल 48 – 48, शिवाकांत शुक्ला 26, सौरभ त्रिपाठी व अंशुमान पांडेय 17-17 रन, अक्षदीप नाथ 3/21, आकर्ष 2/22, विप्रज निगम 2/28, मुफीस 2/38, विवेक गुप्ता 1/31) पर सिमट गई। मैच के बाद समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपीसीए के डायरेक्टर व कन्वेनर सेंट्रल जोन बीसीसीआई डॉ युद्धवीर सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख 51 हजार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया।
अक्षदीप नाथ प्लेयर ऑफ द फाइनल व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अंश यादव प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विप्रज निगम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। इससे पूर्व रिजवी कॉलेज के मैनेजर राशिद रिवजी ने मुख्य अतिथि और यूपीसीए के पैट्रन डायरेक्टर रियासत अली, गेस्ट ऑफ ऑनर यूपीसीए ट्रेनर अरविंद श्रीवास्तव, सेक्रेट्री क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह, यूपी-25 क्रिकेट टीम के चीफ कोच उबैद कमाल, यूपीसीए की अपेक्स काउंसिल के सदस्य अहमद अली खान तालिब व अज़ीज़ खान, वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद अख्तर, आज़मगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जय प्रकाश सिंह, फर्रुखाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहनलाल अग्रवाल व डायरेक्टर मो. जावेद को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव शैलेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मैच में अश्वनी मन्ध्यानी व शिशिर मेहरोत्रा ने अंपायरिंग और अखिलेश त्रिपाठी व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।