Saturday - 26 October 2024 - 12:21 AM

ऑनलाइन सलेक्शन चेस टूर्नामेंट : आदित्य त्रेहन और आद्या सिंह को ख़िताब

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ऑनलाइन सलेक्शन चेस टूर्नामेंट अंडर 10 आयु की बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रयागराज के आदित्य त्रेहन ने सभी संभावित 5 अंको में 4.5 अंक हासिल कर और बालिका वर्ग में गौतमबुध नगर की आद्या सिंह ने सभी संभावित 4 अंको में 3.5 अंक हासिल कर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया।

बालक वर्ग में अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गोरखपुर के रक्क्षित शेखर और कानपुर के श्रेयांश शर्मा के मध्य स्लाव डिफेंस में दोनों खिलाडियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया थोड़े उतार चढाव के बाद 45 चालों में बाजी ड्रा हो गयी।

वहीं दूसरे बोर्ड पर आदित्य त्रेहन और गाज़ियाबाद के कुशाग्र गुप्ता के बीच सिसिलियन डिफेंस में कुशाग्र ने काले मोहरों से मध्य खेल एक घोडा मार कर बढ़त बना ली परन्तु डबल बिशप वर्सेज रूख एंडिंग में गलत रणनीत के चलते पूरा अंक गवां बैठे।

आदित्य और रक्क्षित 4.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर आ गए परन्तु टाई ब्रेक के आधार पर आदित्य को विजेता घोषित किया गया जबकि रक्क्षित को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

बालिका वर्ग में अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर आद्या और गोरखपुर की दीपांजलि के मध्य किंग पान ओपनिंग में सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए आद्या ने दीपांजलि की गलत चाल का फायदा उठाते हुए किंग साइड पर हमला कर मात्र 29 चालों में मात कर पूरा अंक हासिल किया ।

जबकि दूसरे बोर्ड पर गौतमबुध नगर की आराध्या और तोशी जनोटी के बीच किंग पान ओपनिंग में काले मोहरों से खेलते हुए तोशी ने 13वीं चाल में आराध्या का घोडा मार कर बाजी पर अपनी पकड़ बना ली ।

और 52 चालों में जीत हासिल कर 3.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर आ गयी परन्तु टाई ब्रेक के आधार पर आद्या को विजेता घोषित किया गया जबकि तोशी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

आदित्य त्रेहन और रक्क्षित शेखर तथा आद्या सिंह और तोशी जनोटी अखिल भारतीय अंडर 10 आयु वर्ग की बालक तथा बालिका वर्ग की प्रतियोगिता जो 26 अप्रैल से 1 मई 2022 तक जम्मू में खेली जायेगी में उत्तर प्रदेश का राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव ए० के० रायजादा ने सभी चारों खिलाडियों के उज्वल भविष्य की कामना की तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com