Saturday - 19 April 2025 - 4:38 AM

Video : जब अनुष्का के सामने ‘सुपरमैन’ बने विराट…पकड़ा ‘वन हैंड कैच’

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुम्बई। फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (नाबाद 66) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (55) के तूफानी अर्धशतकों और तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड (28 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (31 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 16 रन से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करतेह हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम इतने ही ओवर में सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 रन की बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में विराट कोहली ने भले ही बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन मैदान में उनका जलवा देखते ही बनता है। उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है।

उन्होंने दिल्ली के कप्तान ऋ षभ पंत का जोरदार कैच लपकर फैन्स को एकदम से हतप्रभ कर दिया है। इतना ही नहीं मैच देख रही अनुष्का शर्मा भी कोहली के इस कमाल के कैच को देखकर अपनी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की।,

पंत का विकेट इसलिए काफी अहम था क्योंकि दिल्ली की टीम उनकी बल्लेबाजी से जीत के करीब पहुंच गई थी लेकिन सिराज की गेंद पर पंत एक्स्ट्रा कवर पर कोहली के द्वारा लपक लिए गए।

 

उनके इस शानदार कैच को देखकर विराट की पत्नी भी काफी चहक उठी थी। विराट ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कैच लपका। उस समय 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने ये कैच पकड़ा।

उनके कैच की वजह से पंत को पावेलियन लौटना पड़ा और दिल्ली की जीत की उम्मीदें भी दम तोड़ गई। डेविड वार्नर ने विकेटों के गिरने के बीच 38 गेंदों पर 66 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com