जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (नाबाद 66) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (55) के तूफानी अर्धशतकों और तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड (28 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (31 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 16 रन से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करतेह हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम इतने ही ओवर में सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी।
इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 रन की बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में विराट कोहली ने भले ही बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन मैदान में उनका जलवा देखते ही बनता है। उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है।
उन्होंने दिल्ली के कप्तान ऋ षभ पंत का जोरदार कैच लपकर फैन्स को एकदम से हतप्रभ कर दिया है। इतना ही नहीं मैच देख रही अनुष्का शर्मा भी कोहली के इस कमाल के कैच को देखकर अपनी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की।,
पंत का विकेट इसलिए काफी अहम था क्योंकि दिल्ली की टीम उनकी बल्लेबाजी से जीत के करीब पहुंच गई थी लेकिन सिराज की गेंद पर पंत एक्स्ट्रा कवर पर कोहली के द्वारा लपक लिए गए।
The one-handed catch by KING KOHLI! 🔥😱#ViratKohli #IPL2022 pic.twitter.com/4dJizYEiup
— Jay (@bhavsarJ2_0) April 16, 2022
उनके इस शानदार कैच को देखकर विराट की पत्नी भी काफी चहक उठी थी। विराट ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कैच लपका। उस समय 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने ये कैच पकड़ा।
Whatttt a catch that was…@AnushkaSharma is very lucky because your KING @imVkohli is never miss any chance to impress you..😍
Moment of the match..❤️#DCvsRCB #royalchallengersbangalore pic.twitter.com/fPLJcKz83D— Manthan shah (@manthanshah1212) April 16, 2022
उनके कैच की वजह से पंत को पावेलियन लौटना पड़ा और दिल्ली की जीत की उम्मीदें भी दम तोड़ गई। डेविड वार्नर ने विकेटों के गिरने के बीच 38 गेंदों पर 66 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए।