बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के तत्वाधान में 19 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 को ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी के 16 सदस्यों दल हुए रवाना ।
जिसमे अबू हुबैदा, शशांक कुमार, निलेश गायकवाड, पलक कोहली, प्रेम कुमार आले, मनदीप कौर, मनोज सरकार, चिराग बरेठा, नित्या श्री, प्रमोद भगत, अम्मू मोहन,हार्दिक मक्कर, टीम एस्कॉर्ट में अभिजीत यादव , जॉय गुप्ता और राहुल कुमार गुप्ता और कोच गौरव खन्ना शामिल है ।
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के हेड कोच गौरव खन्ना जी ने बताया कि खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए काफ़ी मेहनत की है और वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन पैरा गेम्स के लिए हर टूर्नामेंट काफी महत्पूर्ण हो गया है इसमें खिलाड़ी अपनी रैंकिंग टॉप 10 के रखना अनिवार्य है ।