जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ को 113 रन से हराकर रिजवी कप के लिए आयोजित 12वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया।
शनिवार को खेले गए प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम के अंश यादव के धमाकेदार शतक (106 रन, 66 गेंद, आठ चौके, सात छक्के) और अजीत वर्मा के शानदार शतक (101 रन, 104 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई है।
करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 40 ओवरों में पांच विकेट पर 280 रन (अंश यादव 106, अजीत वर्मा 101, अक्षदीप नाथ 31, उपेंद्र यादव 16 रन, आसिफ मंसूरी 2/55, अंकुश नागर 1/39, अनुभव त्यागी 1/55, प्रशांत चौधरी 1/75) बनाए।
जवाब में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ की टीम 31.1 ओवर में 167 रन (हर्ष त्यागी 57, केशव 23, आयुष वत्स 21, सत्यम 19 रन, अक्षदीप नाथ 2/15, आकर्ष 2/23, विप्रज निगम 2/30, मो. सैफ 1/09, अंश यादव 1/10, मुनीन्द्र मौर्य 1/24, विवेक गुप्ता 1/34) पर सीमित हो गई।
बाद में मैच के अंपायर अश्वनी मन्ध्यानी ने लखनऊ के अंश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में अश्वनी मन्ध्यानी व शिशिर मेहरोत्रा ने अंपायरिंग और अखिलेश त्रिपाठी व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की। प्रतियोगिता में रविवार को खिताबी मुकाबले में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीमें आमने-सामने होंगी।