जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्राजील के एक शख्स को लेकर बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में लोहे का एक डंबल फंस गया है। इस वजह से उसको काफी दर्द सहना पड़ा है।
आनन-फानन में उसको डॉक्टर के पास जाना पड़ा है। स्थानीय मीडिया की माने तो यौन सुख की चाहत उसने ऐसा किया था लेकिन यही चीज उसके घातक साबित हुई है।
पेट दर्द, मतली और शौच करने में कठिनाई के बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। डॉक्टरों ने उसकी जांच की लेकिन उन्हें लक्षणों से संबंधित कोई निशान नहीं दिखे।
स्थानीय मीडिया की माने तो इसके बाद डॉक्टरों ने उसका एक्स रे किया तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। डॉक्टरों के अनुसार एक्स-रे में ‘यौन प्रकृति’ का एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला।
एक्स-रे से पता चला कि रेक्टम और कोलन (पेट) के मिलने की जगह पर 8 इंच लंबा एक डंबल फंसा एक्स रे में नजर आया। काफी मेहनत के बाद सर्जनों ने इसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
ये भी पढ़े : देश में एक साथ दो महाकुंभ
ये भी पढ़े : कोरोना से बचाव के लिए भाजपा मंत्री ने बताया उपाय, कहा- गाय के गोबर के कंडे पर घी…
इसके बाद डॉक्टरों नेहाथ से ही डंबल को बाहर निकालने का बड़ा कदम उठाया। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में डॉक्टरों ने लिखा कि डंबल को बाहर निकालना बेहद मुश्किल था लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी हासिल हुई और तीन दिनों के बाद शख्स को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह की चीजे उम्र 20 से 40 साल होती है। इसमें ‘यौन संतुष्टि’ के चक्कर में इस तरह की चीज करता है।