जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. ग्रेटर नोएडा में रहने वालों की सेहत के मद्देनज़र इस महानगर में ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने के साथ-साथ ओपेन जिम और फिटनेस ट्रेल तैयार किये जा रहे हैं. पांच किलोमीटर के फिटनेस ट्रेल पर 76 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. ग्रेटर नोएडा अथारिटी 2022-23 में इस महानगर की सूरत बदलने के लिए तमाम योजनायें बना रही है. इसके लिए पांच हज़ार करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है.
नोएडा अथारिटी की पूरी कोशिश इस शहर में रहने वालों की फिटनेस पर है. यही वजह है कि इस शहर में जितनी संभव हो हरियाली बढ़ाने के उपाय किये जा रहे हैं. शहर में 15 नये पार्क बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस शहर में ओपेन जिम की संख्या भी 88 होने जा रही है. नोएडा अथारिटी ने पांच किलोमीटर की फिटनेस ट्रेल में पैदल चलने और साइकिल ट्रैक बनाने का इंतजाम करने का भी फैसला किया है.
नोएडा अथारिटी की योजना है कि सभी पार्कों के किनारों पर एक ही प्रजाति के छायादार पेड़ और फूलों के पौधे लगाए जाएं. ऐसा करने से लोगों को छाया भी मिलेगी और फूलों के पेड़ों से सुकून भी हासिल होगा. इसके साथ ही नोएडा में सड़क किनारे नर्सरी बनाने को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका फायदा यह हो रहा है कि नर्सरी में बिकने वाले फूलों के पेड़ लोगों के घरों तक पहुँच रहे हैं. ग्रीन बेल्ट विकसित करते वक्त इस बात पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है कि रास्तों पर खुशबू बिखेरने वाले गुलमोहर, अमलतास, कुरैसिया और कचनार के फूल लगाए जाएं.
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में बना रोबोट चीन की कम्पनियों को देगा टक्कर
यह भी पढ़ें : नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने वाली है औद्योगिक क्रान्ति, तैयारी युद्धस्तर की
यह भी पढ़ें : चीन और कोरियाई कंपनियों के निवेश का हब बन रहा ग्रेटर नोएडा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड