जुबिली स्पेशल डेस्क
नागौर के जसवंतगढ़ थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मोहब्बत के रिश्तों को ही कलंकित कर दिया। एक ऐसे परिवार के चेहरे से नकाब उतर गया है जिसके लिए ही शायद यह कहावत लिखी गई होगी कि बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया।
हुआ यूं कि नागौर के जसवंतगढ़ के एक युवक की शादी करने की हसरत जरूर पूरी हो गई लेकिन उसकी यही चाहत उसकी बर्बादी का बड़ा कारण बनी। नई दुलहन ने उसे ऐसा गहरा जख्म दिया है कि उसे अब वो जिंदगी भर नहीं भूल सकता है।
दरअसल में नागौर के जसवंतगढ़ थाना इलाके में एक लुटेरी दुल्हन के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन सोने-चांदी गहने और कुछ सामान लेकर घर से भाग गई है।
इतना ही नहीं दलाल दुल्हन के वापस लाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग भी कर रहा है। उधर पीड़ित परिवार ने थाने में केस दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मामला 13 मार्च की सुबह चार बजे का है जब काजल ने सास-ससुर को चाय पिलाई और छत पर झाड़ू लगाकर फरार हो गई। इस नई दुल्हन ने साथ में पांच तोला सोना और 20 तोला चांदी सहित अन्य सामान लेकर भाग निकली है।
बताया जा रहा है कि दुल्हन काजल ने छत कूदकर वहां से भागी है और साथ में सोना चांदी लूटकर फरार हो गई है। मामला थाने पहुंच गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
सांवरमल सोनी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि उसके भाई की शादी नहीं हो रही थी और पड़ोस में रहने वाले फारूक ने एक फरवरी को डूंडलोद सीकर निवासी हसन और मोहम्मद सलीम से मिलवाया।
उसने बताया कि वो उसके भाई की शादी करा देंगा लेकिन इसके लिए वो पैसे लेता है। 13 फरवरी को हसन और मोहम्मद सलीम ने दो लाख लेकर बिहार की काजल से उसकी शादी करा दी लेकिन एक महीने बाद दुल्हन ने उसे लम्बा चुना लगाकर वहां से फरार हो गई है।