Wednesday - 30 October 2024 - 1:28 AM

UP MLC Election Result: बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा को निराशा

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने एक बार फिर जीत का स्वाद चखा है। दरअसल बीजेपी ने  विधान परिषद में भी बहुमत हासिल किया है। इसके साथ ही 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह पर बहुमत हासिल हुआ है।

यूपी में विधान परिषद की कुल 36 सीटों चुनाव संपन्न हुए है। 36 एमएलसी सीटों में से 9 सीट पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी और बाकी जिन 27 सीटों पर मतदान हुआ था, उनमें से 24 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

इससे पूर्व कांग्रेस ने 1982 में यूपी विधान परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल किया था। ऐसे में अब तक किसी भी दल को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है। विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने यूपी में विधान परिषद में इस बार कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है।

इन तीन सीटों पर बीजेपी की हार

जरूरी बात यह है कि यूपी की तीन एमएलसी सीटों पर बीजेपी जीत हासिल नहीं कर सकी है। इन तीनों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। निर्दलीय जीतने वाले तीनों ही प्रत्याशी ठाकुर समुदाय से आते हैं।

वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डा. सुदामा पटेल को निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह के हाथों हार झेलनी पड़ी। अन्नपूर्णा माफिया बृजेश सिंह की पत्नी हैं।

प्रतापगढ़ एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को हार झेलनी पड़ी यहां पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने जीत का डंका बजाया है। आजमगढ़ में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां भाजपा से ही निकाले गए नेता के बेटे विक्रांत ने जीत दर्ज की है।

BJP के 9 एमएलसी हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित 

  •  मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत
  •  मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह
  •  मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव
  •  बदायूं से वागीश पाठक
  •  हरदोई से अशोक अग्रवाल
  •  लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता
  •  बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर
  •  अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह
  •  बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी

24 पर बीजेपी का दबदबा 

24 ने मंगलावर को जीत हासिल की है। बहराइच-श्रावस्ती सीट से प्रज्ञा त्रिपाठी, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशू, देवरिया-कुशीनगर सीट से रतनपाल सिंह, लखनऊ-उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, प्रयागराज से डॉ केपी श्रीवास्तव, मेरठ से धर्मेंद्र भारद्वाज, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल , मुरादाबाद से सतपाल सैनी, गोरखपुर से सीपी चंद, सुल्तानपुर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बस्ती से सुभाष यदुवंश, फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त, झांसी से रमा निरंजन, गोंडा से अवधेश कुमार सिंह, अयोध्या से हरिओम पांडे, फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान और बरेली महाराज सिंह ने जीत हासिल की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com