जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। पहले हिजाब विवाद शुरु हुआ उसके बाद हलाल मीट। ये मामला थमा नहीं कि मस्जिदों में अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर की आवाज पर विवाद शुरु हो गया और अब ये मामला सामने आ गया।
दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू और उसके आसपास के कम से कम छह स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इस ईमेल में लिखा गया है कि इन स्कूलों के परिसर में ”शक्तिशाली बम” लगाए गए हैं, साथ ही ये भी लिखा गया है कि पुलिस को इस बार में तुरंत जानकारी दी जानी चाहिए।
इन सभी स्कूलों में भेजे गए ईमेल एक जैसे हैं, जिसमें लिखा गया है, ”आपके स्कूल में एक बेहद शक्तिशाली बम लगाया गया है। सावधान, ये मजाक नहीं है, ये एक मजाक नहीं है। एक बेहद शक्तिशाली बम आपके स्कूल में लगाया गया है, तुरंत पुलिस को बुलाइए। सैकड़ों जान को खतरा हो सकता है, आपकी भी जान को खतरा है। देर मत कीजिए, अब सब कुछ आपके हाथ में है!”
वहीं बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया है कि स्कूलों में बम स्क्वाड और पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : आवारा कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों की दशा सुधारने के लिए सरकार उठाने वाली है ये कदम
यह भी पढ़ें : सिद्धू की परेशानी का अंत नहीं, अब भरी महफिल में हुए रुसवा
एक स्कूल की प्रबंधन समिति की एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ” कुछ स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही थीं, जबकि कुछ स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा था।”
दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मंसूर खान ने कहा, “बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और चाहे ये फर्जी कॉल ही क्यों न हो पुलिस को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि पूरी तरह से जांच हो।”
यह भी पढ़ें : अब केरल कांग्रेस में बड़ी बगावत, जानिए क्या है मामला
यह भी पढ़ें : सीबीआई को झटका, इस मामले में निदेशक को मांगनी होगी लिखित माफी
यह भी पढ़ें : …और अब झारखंड कांग्रेस में संकट!
इसके अलावा जिन स्कूलों को धमकी मिली है वो हैं- गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवपुरा, न्यू एकेडमी स्कूल, माराथल्ली, इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा और सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल, हेन्नूर।
एबेनेजर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जो कि बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस के तहत आता है, वो भी इस सूची में है।