लखनऊ । पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में क्रिकेटरों को बेहतर अवसर देने के लिए गठित पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंशुल शर्मा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। पिछले एक साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे 33 वर्षीय अंशुल शर्मा क्रिकेटर के साथ समाजसेवी भी थे और कोरोना काल में विभिन्न लोगों के लिए उन्होंने सेवा कार्य किया था।
उन्होंने पूर्वांचल के 39 जिलों के खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की आस में बीसीसीआई से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी जिसके बाद पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता देने के लिए बीसीसीआई ने एक्शन शुरू किया था।
उनके निधन से पूर्वांचल के क्रिकेटरों को अपूरणीय क्षति हुयी है। अंशुल शर्मा अपने परिवार में पत्नी व बच्चा छोड़ गए है। उनके निधन के बाद पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के क्रिकेटरों ने शोक जताया और मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।