लखनऊ। पवन कुमार (81) और लोकेश चौरसिया (75) के अर्धशतकों से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में आरबीएन ग्लोबल को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर आरबीएन ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 192 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज यश उपाध्याय ने 100 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के से 100 रन की शतकीय पारी खेली। अभिजीत यादव ने 45 रन का योगदान किया। पार्थ अकादमी से आर्यन सिंह ने तीन व धनंजय यादव ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांशु सिंह (7) व अंशुमान सिंह (10) की सलामी जोड़ी 28 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गयी। पवन कमार ने 105 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 81 रन की पारी खेली।
लोकेश चौरसिया ने 104 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 75 रन का योगदान किया। आयुष सिंह ने नाबाद 21 रन जोड़े। आरबीएन ग्लोबल से अर्जुन, पार्थ सिंह व अर्पित यादव को एक-एक विकेट मिले। पार्थ क्रिकेट अकादमी के लोकेश चौरसिया मैन ऑफ द मैच बने।