जुबिली स्पेशल डेस्क
यूक्रेन पर रूस के हमले के एक महीने से अधिक हो चुका है और अब तक की इस लड़ाई में यूक्रेन ने कई बाधाओं को पार किया है। टैंक, सेना, एयरक्राफ्ट समेत बाकी हर आंकड़े में रूस से कहीं पीछे होने के बावजूद यूक्रेन के आम नागरिकों ने सेना को मजबूती दी। कई जगहों पर उन्होंने रूसी सैनिकों से टक्कर भी ली।
की ये तस्वीर देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी
यह भी पढ़ें : 25 कांग्रेस विधायकों ने बढ़ायी उद्धव सरकार की मुश्किलें!
यह भी पढ़ें : एक और पार्टी ने छोड़ा साथ, अब क्या करेंगे इमरान खान
यह भी पढ़ें : दिल्ली : सीवर में फंसे 4 लोगों ने तोड़ा दम
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर पत्रकार राना अय्यूब को विदेश जाने से रोका गया
उधर रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर हमला बोल रही है। उसकी आक्रमकता के बीच कई यूक्रेनी परिवारों को अब अपनी मौत का डर सता रहा है।
ऐसे में वहां के नागरिकों को अपनी जान बचाना सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वहीं ब उन्होंने अपने परिवार की जानकारी अपने बच्चों के शरीर पर लिखना शुरू कर दिया है।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल यूक्रेनी मांएं अपने परिवार के संपर्क अपने बच्चों के शरीर पर लिख रहे हैं, ताकि अगर वो मारे जाएं और उनके बच्चे बच जाएं तो उनके लिए वो संपर्क काम आ सकें।
ट्विटर पर एक स्वतंत्र पत्रकार एनेस्तासिया लापाटीना ने ऐसी ही एक तस्वीर के साथ लिखा है. इसमें एक छोटी से यूक्रेनी बच्ची की पीठ पर लिखा नाम और टेलीफोन नंबर दिखता है जो उसकी मां ने लिखा है।
बता दे कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों देशों के बीच जंग को अब एक महीने से ज्यादा का वक्त होने जा रहा है लेकिन रूस का हमला अब भी जारी है। वहीं यूक्रेन भी घुटने टेकने को तैयार नहीं है।
उधर रूस को रोकने के लिए अमेरिका लगातार चेतावनी जारी कर रहा है। हालात ये हैं कि अमेरिका रूस को अलग-थलग करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जहां एक ओर यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है तो वहीं दूसरी ओर रूस पर प्रतिबंध लगने का सिलसिला जारी है।