लखनऊ। ओडीशा में आयोजित राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में यूपी के विजेता और उसमें भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों का शनिवार को एक्सीलिया स्कूल स्थित गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन एकेडमी में सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में व्हील चेयर श्रेणी में यूपी को दो स्वर्ण और तीन रजत पदक दिलाने वाले लक्ष्मण पुरुस्कार विजेता अबू हुबैदा और शशांक कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में यूपी ने दो स्वर्ण, तीन रजत और 10 कांस्य समेत कुल पंद्रह पदक हासिल किए थे। इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में पदक हासिल करने वाले निहाल गुप्ता, सुमन रावत, हामिद सलमानी, सुराजुद्दीन अहमद, रंजीता मौर्य, कनक सिंह आदि का सम्मान किया गया।
जिनको भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना, एक्सीलिया स्कूल के डायरेक्टर आशीष पाठक, एक्सीलिया स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रमुख प्रवीण पाण्डे और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चिराग बरेठा और महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर कोच गौरव खन्ना ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पैरा खिलाड़ियों की चुनौती हमेशा बडी होती है इसलिए मानसिक रूप से दृढ़ रहकर हमें अपने सपने का पीछा करना होगा तभी हम देश और प्रदेश का नाम रोशन कर पायेंगे। एक्सीलिया स्कूल के डायरेक्टर आशीष पाठक ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों का जुझारूपन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों में यूपी का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में शामिल मिथिलेश वर्मा, अतुल कुमार शर्मा, नीलेश यादव, आकाश आनंद, आशुतोष दुबे, रुचि त्रिवेदी, अनुभव सागर तेवतिया, रवीन्द्र कुमार सिंह, मनीशा, मनोज चौहान, अभिषेक दीक्षित, झलकेश कुमार, मनीष कुमार, संगीता यादव, संतोष कुमार गुप्ता, प्रहलाद, मुकेश सैनी, दीपक ज्वाला आदि भी सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के उनके प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर बैडमिंटन कोच आदित्य सिंह, जॉय गुप्ता, गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन एकेडमी के प्रशिक्षु और उनके अभिभावक विशेष रूप से शामिल रहे।