जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया है। योगी ने दोबारा सत्ता संभाल ली है। इसके साथ ही कल सीएम योगी ने सोमवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है।
स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई (यांत्रिक), लघु सिंचाई, परती भूमि विकास, बाढ़ नियंत्रण का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अब जब मंत्री बनाया गया तो अब उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जगह नये अध्यक्ष की तलाश भी शुरू कर दी है। बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि पिछली सरकार में कद्दावर मंत्री रहे एक नेता को राज्य में पार्टी की बागडौर सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : युवाओं को तोहफा देने जा रही योगी सरकार, 100 दिनों में 20 हजार सरकारी…
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, एक हफ्ते में सातवीं बार बढ़ीं कीमतें
यह भी पढ़ें : विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए मांगी माफी
यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तमाम तरह की चर्चा देखने को मिल रही है।
यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह वे अब राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए है। ऐसे में बीजेपी में एक व्यक्ति और एक पद का पुराना प्रचलन रहा है। इस वजह से नये अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है।
राज्य में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अब नए व्यक्ति को सौंपी जा सकती है। सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, श्रीकांत शर्मा और नीलकंठ तिवारी जैसे बड़े चेहरे को नई जिम्मेदारी देने के बारे में बीजेपी सोच रही है।